woman demo
 – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में घर पर मां और पत्नी के बीच लड़ाई से परेशान होकर कपड़ा व्यापारी दो महीने से होटल में रह रहा है। इधर, घर खर्च न मिलने पर पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र की शरण ली है। रविवार को काउंसिलिंग में समझौता न हो पाने पर दोनों पक्ष को अगली तारीख दे दी गई।
मामला कमलानगर के एक परिवार का है। पत्नी ने पति और सास-ससुर पर आरोप लगाए हैं। घर खर्च दिलाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई गई है। दंपती का एक 12 साल का बेटा भी है। वह स्कूल में पढ़ता है। पिछले कुछ दिनों से खर्चे को लेकर घर में विवाद है।
 Aaina Express
Aaina Express   
 
 
   
   
   
  