Breaking News

UP Congress: भाजपा संविधान में आरक्षण का प्रावधान बदलना चाहती है, कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा

 

कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने प्रेसवार्ता में कहा है कि निम्न आय वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ लेकर उनका जीवन बेहतर किया गया है। भाजपा आरक्षण पर वार कर रही है। संविधान में आरक्षण का प्रावधान बदलना चाहती है। इनके सांसद आनंद हेगड़े ने कहा कि 400 पार संविधान बदलने के लिए चाहिए।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है। निजीकरण के बाद आरक्षण की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। आगे आरक्षण की सुविधा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण की सुविधा नहीं है। संयुक्त सचिव स्तर की भर्ती सीधी होती है। केंद्र ने लेटरल इंट्री में एक भी एससी, एसटी और ओबीसी को नहीं रखा है।

 

केंद्र की सरकार लगातार ओबीसी, एससी और एसटी का हक मार रही है। न तो जनगणना करा रहे हैं न ही जातीय जनगणना करा रहे हैं। हम जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी पर बात करते हैं। कांग्रेस मनरेगा की मजदूरी बढ़ाएगी।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी आज से नियमित भाजपा से एक सवाल करेगी। प्रेसवार्ता में ममता चौधरी, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के चेयरमैन मनोज यादव उपस्थित थे।

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.