सीतापुर में दिखे बाघ के दो बच्चे, फैली दहशत।
सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में बाघ के दो शावकों को देखे जाने से हड़कंप मच गया है। रेशौरा गांव के पास एक ग्रामीण ने इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने इन शावकों को देखने का दावा किया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। वन विभाग ने इलाके में कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर रात में खेतों में काम करने वाले किसानों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।
पुलिस कर रही शावकों की तलाश।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर बाघ के दो शावक दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाया है। विभाग को पक्की जमीन पर कोई पगचिह्न नहीं मिले हैं, जिससे वह असमंजस में है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में पहले कभी बाघ नहीं देखा गया। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में नजर रख रही है। वह किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।