Breaking News

टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लगी, दो कोच खाक, अफरातफरी में शव बरामद

 

 

Tatanagar-Ernakulam Express: आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में सोमवार ( 29 दिसंबर 2025) को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के बी1 और एम2 कोच में अचानक आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे में बी1 और एम2 कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए. इस हादसे में एक व्यक्ति का शव निकाला गया है, जबकि कई अन्य यात्री बाल-बाल बच गए. आग ट्रेन में सुबह 12 और 1 बजे के बीच लगी.

लोको पायलट ने आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया. इसके बाद रेलवे कर्मचारियों और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा यलमंचिली के पास हुआ. अधिकारियों को आग लगने की जानकारी सोमवार तड़के 12:45 बजे मिली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय प्रभावित कोचों में से एक में 82 यात्री और दूसरे में 76 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, बी1 कोच से एक शव बरामद हुआ.”

शुरू हुई जांच

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों डिब्बे पूरी तरह जलकर खाक हो गए. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग बेहद भीषण थी. हताहतों की सही संख्या का पता लगाने और आग लगने के कारण की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है.

Check Also

बलरामपुर के 793 गांवों में 17.55 लाख लोग करेंगे पंचायत चुनाव, मतदाता सूची में शामिल हुए 92,832 नए वोटर

  महाराष्ट्र की सियासत में बुधवार (24 दिसंबर 2025) का दिन खास रहा. दो दशक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *