Breaking News

ट्रैक्टर-गाड़ी ने स्कूटर चालक को रौंदा: सास के सिर पर चढ़ा पहिया, मौत; दामाद घायल हो गया

 

विस्तार

आगरा मंडी समिति सर्विस रोड पर शाम करीब पांच बजे सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का पहिया सिर पर चढ़ने से महिला की मौत हो गई, जबकि दामाद घायल हो गया।

यहाँ घटना है

घटना शाम करीब पांच बजे की है. सीता नगर निवासी गीता (36) अपने भतीजे विक्रम सिंह के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। मंडी समिति सर्विस रोड पर सीमेंट की बोरियों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ओवरटेक करते समय स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में गीता गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

सिर के माध्यम से पहिया

ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, देर शाम महिला की मौत हो गई। एसीपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि टेढ़ी बगिया पर रेत मंडी होने के कारण यहां से ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ओवरलोड होकर गुजरती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

 

 

Check Also

गैर-आवासीय क्षेत्र में बने मकान से 50 परिवार संकट में: जौनपुर की साईं विहार कॉलोनी के लोगों ने डीएम से की गुहार, क्षेत्र को आवासीय घोषित करने की मांग – Jaunpur News

  जौनपुर के जगन्नाथ पट्टी जगदीशपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी के निवासियों ने भू उपयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *