Breaking News

जौनपुर में निकली भव्य साष्टांग दंडवत यात्रा: गोमती नदी से जागेश्वर नाथ मंदिर तक हजारों भक्तों ने तय किया 2 किलोमीटर का रास्ता – जौनपुर समाचार

 

जौनपुर में बोल बम संघ द्वारा मंगलवार को विशाल साष्टांग दंडवत यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने आदि गंगा गोमती के पावन तट से विभिन्न कलशों में जल भरा।

यात्रा गोमती नदी के तट से शुरू हुई। यह लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन पौराणिक मंदिर बाबा जागेश्वर नाथ धाम तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने साष्टांग दंडवत करते हुए यह यात्रा पूरी की। मंदिर पहुंचकर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं, बाबा जागेश्वर नाथ उनकी मुराद जरूर पूरी करते हैं। जिन लोगों की मनोकामनाएं पूरी हुई हैं, वे साष्टांग दंडवत लेटकर गोमती नदी के तट से बाबा के दरबार तक पहुंचते हैं। इस यात्रा में कई ऐसे भक्त शामिल थे जो कई वर्षों से इसमें भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम के आयोजक विमल सिंह ने बताया कि यह परंपरा लगभग 15 वर्षों से चल रही है। उन्होंने बताया कि एक भक्त द्वारा भगवान जागेश्वर नाथ से मांगी गई मन्नत पूरी होने के बाद से यह कार्यक्रम शुरू हुआ। तब से हर साल हजारों शिवभक्त आदि गंगा गोमती से जल लेकर जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। इस साष्टांग दंडवत यात्रा में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूरी यात्रा की।

 

Check Also

बदायूं में शुरू हुआ ककोड़ा मेला: गंगा तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, कल होगा औपचारिक उद्घाटन

बदायूं जिले में रुहेलखंड का प्रसिद्ध ककोड़ा मेला गंगा तट पर श्रद्धा और उत्साह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *