Breaking News

छात्रा ने हेडफोन लगाकर, तेज गाना सुनते हुए और ट्रेन के सामने खड़े होकर 20 फीट की छलांग लगाकर और झटके से गिरकर अपनी जान दे दी।

 

Girl Student commits suicide in Kanpur she was preparing for competitive exams

मृतक का फाइल फोटो

कानपुर के पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा ने इयरफोन लगाया। तेज गाना बजाया और हाथ फैलाकर पटरी ट्रेन के सामने खड़ी हो गई। ट्रेन की टक्कर से उछलकर दूर गिरी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

 

पनकी के रतनपुर गांव निवासी शीलू अग्निहोत्री (24) विद्यार्थी नगर स्थित एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। चाचा ललित कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को साइकिल से कोचिंग पढ़ने की बात बोलकर निकली थी। रास्ते में पनकी पड़ाव क्रॉसिंग के पास उसने अपनी साइकिल खड़ी की।

कंट्रोल रूम के सामने मोबाइल पर तेज आवाज में गाना बजाया, इयरफोन लगाई और पूरे चेहरे को दुपट्टे से बांधकर पटरी पर घूमने लगी। गेटमैन विकास ने बताया कि दोपहर करीब 1.15 बजे कालका एक्सप्रेस को पटरी आता देख युवती को हटने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उसने अनसुना कर कर दिया।

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय में रिलेशनशिप मैनेजर के 50 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन 15 दिसंबर तक; उम्मीदवारों को 3.6 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए रिलेशनशिप मैनेजर के 50 पदों पर भर्ती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *