मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ‘जवान’ को लेकर हर दिन कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है। अब उनकी अगली फिल्म ‘डंकी’ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये रही इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में। Reddit पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे डैंकी की स्टार कास्ट बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
तस्वीर में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा और विक्की कौशल नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि ये ‘डंकी’ की पूरी स्टार कास्ट है. हालांकि, मेकर्स द्वारा अभी तक ‘डंकी’ की पूरी स्टार कास्ट का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है।
#जवान #7 सितंबर 2023 pic.twitter.com/7pBFy5Dfng
– शाहरुख खान (@iamsrk) 6 मई, 2023
आपको बता दें कि राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. फिलहाल इस फिल्म का प्रीप्रोडक्शन का काम चल रहा है।