Breaking News

मिर्जापुर में नौ दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर शुरू: राजकीय इंटर कॉलेज में विशेषज्ञों की मौजूदगी में हुआ दीप प्रज्ज्वलन, आठ दिन तक चलेगा कार्यक्रम!

मिर्जापुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में नौ दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर ‘अलविदा तनाव’ का आयोजन शुरू हुआ। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने किया।

 

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इनमें सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्रीप्रकाश दुबे, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, छानबे विधायक रिंकी कोल और नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी शामिल रहे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय दक्षिणी परिसर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार मिश्र भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में लोकगीत गायक विद्यासागर प्रेमी, आनंद देव और शांति निषाद ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इंदौर से आईं तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। संस्था की छोटी बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि सोहनलाल श्रीमाली ने कहा कि यह कार्यक्रम जनपद के लिए ब्रह्माकुमारी की अनूठी सौगात है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी शिविर में लाएं। कार्यक्रम संयोजक पूनम ने पहले दिन उपस्थित लोगों को तनाव मुक्ति का अभ्यास कराया। उन्होंने आगामी 8 दिनों की कार्यक्रम रूपरेखा भी साझा की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मिश्रा ने किया।

 

Check Also

अंबेडकरनगर में बनेंगी 346 डिजिटल लाइब्रेरी, हर लाइब्रेरी पर होगा 4 लाख खर्च, 1.80 लाख की किताबें मिलेंगी

अम्बेडकरनगर में ग्रामीण शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *