Breaking News

एक घंटे के लिए डीएम बनी छात्रा दीपिका: डीएम के कार्यों और दायित्वों को करीब से समझा, मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित।

 

सिद्धार्थनगर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन बालिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान 12वीं की छात्रा दीपिका मिश्रा ने एक घंटे के लिए डीएम की

.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए शैक्षिक सत्र 23-24 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में टॉप टेन बालिकाओं को डीएम डॉ. राजागणपति आर ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हाईस्कूल की खुशी पांडेय, शांभवी द्विवेदी, महिमा यादव, मानस्वी मिश्रा, अर्चिता, अंशिका रौनियार, फरहत जबी, दिव्या भरती, श्रेया श्रीवास्तव और इंटरमीडिएट की छात्राओं में चार्ली गुप्ता, पलक सिंह, निधि, अंशिका चौधरी, अपराजिता, अर्पिता द्विवेदी, श्रेजल, भव्या सिंह, महिमा चौधरी, और शायकी पटेल शामिल थीं।

इस कार्यक्रम का आयोजन कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश फैलाया गया। इस अवसर पर शहर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में 12वीं की छात्रा दीपिका मिश्रा को इस पहल के लिए चुना गया। दीपिका, जो अब नीट की तैयारी कर रही है, ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम डॉ. राजागणपति आर से गुलदस्ता प्राप्त कर स्वागत स्वीकार किया।

डीएम बने दीपिका ने लगभग एक घंटे तक प्रशासनिक कार्यों और दायित्वों को समझा। इस पहल से छात्रों को न केवल सम्मान मिला, बल्कि यह प्रेरणा भी मिली कि वे आगे बढ़ें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।

इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेंद्र कुमार मौर्या, सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, जीजीआईसी तेतरी बाजार की प्रधानाचार्य कल्पना पांडेय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.