मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के बाद हुई शर्मशार करने वाली घटना पर गहरी नाराजगी के बाद डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी, एसीपी गोमतीनगर को हटा दिया गया। वहीं, गोमतीनगर इंस्पेक्टर समेत अंबेडकर पार्क चौकी के सभी पुलिसकर्मी (दो दरोगा व दो सिपाही) निलंबित कर दिए गए। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट अराजकतत्वों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगाई गई थीं।
पहले दिन ये हुआ गिरफ्तार: पवन यादव, सुनील कुमार
बृहस्पतिवार को…
मोहम्मद अरबाज, विराज साहू, अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनीष कुमार सरोज, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जयकिशन और अभिषेक साहू गिरफ्तार किये गए।
शशांक सिंह को बनाया गया डीसीपी पूर्वी
आईपीएस शशांक सिंह को डीसीपी पूर्वी, पंकज सिंह को एडीसीपी पूर्वी और विकास जायसवाल को एसीपी गोमतीनगर बनाया गया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी को गोमतीनगर थानेदार की जिम्मेदारी दी गई। सभी अफसरों ने तत्काल कार्यभार संभालकर कार्रवाई शुरू की। हटाए गए डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह को यूपी 112, एडीसीपी अमित कुमावत को मुख्यालय और अंशु जैन को एसीपी महिला अपराध के पद पर तैनाती दी गई। इसके अलावा कई और अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इसमें अनिंद्य विक्रम सिंह को एसीपी गाजीपुर, राधारमण सिंह को एसीपी विभूतिखंड, रजनीश वर्मा को एसीपी मोहनलालगंज और अभय प्रताप मल्ल को एसीपी कैंट बनाया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2),3(5), 272,285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग संबंधी) बीएनएस 2023 के तहत रिपोर्ट दर्ज की।