School Closed
बदायूं में बुधवार को दिनभर कोहरा छाया रहा। रात में कोहरे के कारण 10 कदम दूर का दिखाई नहीं दिया। बृहस्पतिवार तड़के से घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं तापमान में गिरावट आने से सर्दी में इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके मद्देनजर बीएसए ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 30 दिसंबर तक का अवकाश कर दिया है। 31 को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।
दिसंबर में सोमवार तक धूप खिली रहने से सर्दी का अहसास नहीं हो रहा था लेकिन मंगलवार को सुबह से छाए कोहरे ने ठंड बढ़ा दी। दोपहर एक बजे के करीब निकली धूप से कुछ राहत मिली लेकिन शाम होते होते वह भी बेअसर हो गई। बुधवार को भी सुबह से कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। सुबह के समय मुख्य मार्गों पर लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा।
रात में भी तनी कोहरे की चादर
बुधवार को तो दोपहर में भी धूप के दर्शन नहीं हुए, जिससे सर्दी में बढ़ोतरी हो गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री रहा था। दोनों दिनों के तापमान में तो ज्यादा अंतर नहीं रहा लेकिन फिर भी बुधवार को लोगों ने सर्दी ज्यादा महसूस की। रात होने के साथ एक बार फिर कोहरे की चादर जैसी फैल गई।