Breaking News

सड़क हादसा:अमेठी में हुआ दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो की मौत; एक गंभीर

 

Road Accident in Amethi bike collided with tractor-trolley parked on the roadside

अमेठी में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जायस थाने के मौलवी कलां गांव के पास बुधवार देर रात बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गए। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दो की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का इलाज चल रहा है।

जायस कोतवाली इलाके के मौलवी कला गांव के पास देर रात कजियाना मोहल्ले के रहने वाले बाप-बेटे धर्मेंद्र और सुंदरलाल और एक अन्य व्यक्ति सुल्तान एक बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ से आ रहे थे। तभी मौलवी कला गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत जायस पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जायस पुलिस मौके पर पहुंची और स्थनीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सुंदरलाल और सुल्तान की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *