Breaking News

वर्षा सूचना: एक महीने बाद मानसूनी सीजन में पारा 40 पार, कानपुर में बारिश की संभावना दो दिन बाद

 

जुलाई का तीसरा सप्ताह और मानसून के सुस्त पड़ जाने से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोग मायूस हैं। उमस और गर्मी अलग से अपने तेवर दिखा रहे हैं। आषाढ़ के महीने में चैत्र जैसी गर्मी पड़ रही है। करीब एक महीने बाद गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 53 सालों में 18 जुलाई को रिकाॅर्ड गर्मी रही।

वर्ष 1971 से उपलब्ध रिकाॅर्ड के मुताबिक इस तारीख को अधिकतम तापमान कभी 40 के पार नहीं गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि निम्न दबाव का जोन न बन पाने के कारण बादलों का झुंड उत्तर क्षेत्र से खिसककर मध्य क्षेत्र में चला गया है। हवाओं की गतिविधियां और रूट बदल जाने के कारण बादल रुककर बरसने के बजाय दूसरी तरफ निकल गए। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 5.9 डिग्री अधिक 40.8 रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक 29.4 रहा।

Check Also

महाकुंभ की शुरुआत आज से…चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी: 23 फरवरी तक चलेगी; पंजाब से चलाई गई ट्रेन, सीटें हुईं पूरी – Saharanpur News

  प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ का आगाज शुरू हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.