Breaking News

गुरु पूर्णिमा मेले की तैयारियां शुरू: गोवर्धन के 21 किमी परिक्रमा मार्ग का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खास ध्यान – मथुरा समाचार।

 

गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा (मुड़िया मेला) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एकादशी से पूर्णिमा तक चलने वाले इस सात दिवसीय मेले में करोड़ों श्रद्धालु श्रीगिरिराज प्रभु की परिक्रमा करने आते हैं।

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र और जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गोल्फ कार्ट से परिक्रमा मार्ग का दौरा किया। टीम ने सौंख चौराहा और दानघाटी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति देखी। साथ ही रात्रि में प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया।

21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग पर दिन-रात श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। डीएम ने सौंख अड्डे पर हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कच्चे रास्तों पर छनी हुई मिट्टी डालने को कहा गया है, जिससे कंकड़ न चुभें।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण, सिंचाई, नगर पालिका, वन विभाग, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत का काम भी सौंपा गया है।

 

Check Also

BHU संघ भवन प्रकरण: कुलपति के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई, अगली सुनवाई 14 दिसंबर को

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित पूर्व आरएसएस संघ भवन से जुड़े वाद में सिविल जज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *