Breaking News

काव्य संग्रह ‘एक मुश्किल समय में’ का हुआ विमोचन: गाजीपुर में चेतना प्रवाह कार्यक्रम, कवियों ने जमकर लूटी प्रशंसा – Ghazipur News

 

गाज़ीपुर में साहित्य प्रेमियों के लिए रविवार का दिन खास रहा, जब ‘साहित्य चेतना समाज’ के ‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम के तहत राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के ‘राजदीप सभागार’ में मशहूर कवि उपेन्द्र यादव के दूसरे काव्य-संग्रह ‘एक मुश्किल समय में’ का विमोचन किया गय

.

कार्यक्रम का पहला सत्र पुस्तक विमोचन और चर्चा का था, जहां कवि उपेन्द्र यादव ने अपनी कविताओं की रचना प्रक्रिया पर रोशनी डालते हुए कुछ चुनिंदा रचनाएं भी प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर डॉ. अक्षय पाण्डेय ने कवि को बधाई देते हुए उनकी साहित्यिक यात्रा की प्रशंसा की। ‘साहित्य चेतना समाज’ के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने ‘चेतना-प्रवाह’ के मकसद को बताते हुए कहा कि आज के दौर में सार्थक साहित्य के प्रति जन-जागृति बेहद जरूरी है।

वहीं, डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने उपेन्द्र यादव की कविताओं को ‘मानवता की तलाश’ बताते हुए कहा कि ये कविताएं मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। इसी क्रम में डॉ. ऋचा राय ने कहा, “इस संग्रह की कविताएं समय से सीधा संवाद करती हैं और समाज के विभिन्न पहलुओं को बड़ी बारीकी से उकेरती हैं।”

दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जाने-माने कवि धर्मदेव यादव ने की। सम्मेलन में कई नामी कवियों ने अपनी रचनाओं से माहौल को भाव-विभोर कर दिया। कामेश्वर द्विवेदी, डॉ. अक्षय पाण्डेय, अमरनाथ तिवारी ‘अमर’, नागेश मिश्र, विजय कुमार मधुरेश, हरिशंकर पाण्डेय, गोपाल गौरव और बादशाह राही ने श्रोताओं को अपनी कविताओं के जरिए समाज और समय से रूबरू कराया।

इस आयोजन में नगर के कई गणमान्य लोग, जैसे जयराम यादव, आलोक राय, शंकर यादव, डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय और विंध्याचल यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस सांस्कृतिक उत्सव को और भी खास बना दिया।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.