पीएम नरेंद्र माेदी रविवार को गाजियाबाद में रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिसंबर को गाजियाबाद में रहेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इससे पहले पीएम को 29 दिसंबर गाजियाबाद आना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह के निधन के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया
.
अब पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पूरा प्लान भी बना लिया गया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा सम्बंधी कड़े निर्देश दिए हैं। साहिबाबाद के आनंद विहार में नमो भारत ट्रेन स्टेशन का पीएम उद्घाटन करेंगे। गाजियाबाद पुलिस ने नो फ्लाइंग जोन लागू किया है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर तैयारी में जुटे
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने जिले के 7 थाना क्षेत्रों को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों में ड्रोन अथवा मानव रहित उड़ान भरने वाले सभी यंत्रों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद के आनंद विहार में नमो भारत ट्रेन स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बिना अनुमति वीडियो व ड्रोन उड़ाने पर रोक
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आनंद कुमार ने बताया कि की PM नरेंद्र मोदी सुरक्षा के चलते नगर कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, सिहानीगेट, इंदिरापुरम, कौशाम्बी, साहिबाबाद, लिंकरोड को नो फ्लाइंग ड्रोन घोषित किया गया है। यहां बिना अनुमति के रविवार रात तक ड्रोन, यूएवी, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून व अन्य उड़ने वाली वस्तुओं से खतरे के चलते प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी व्यक्ति मीडियाकर्मी को प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने के लिए संबंधित थानों से अनुमति लेनी होगी।
वीडियो कांफ्रेंस से तैयारी जानी
प्रधानमंत्री के 5 जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग में तैयारियों की जानकारी ली। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं।