Breaking News

PM मोदी की काशी का होगा कायाकल्प: 16वें वित्त आयोग की टीम करेगी बाबा दरबार में दर्शन, ODOP सेंटर का भी करेंगी दौरा – वाराणसी समाचार।

 

लखनऊ में सीएम योगी के साथ 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम पहुंचेगी। अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में यह टीम लखनऊ से राजकीय विमान के जरिए लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेगी। बुधवार को 16वें आयोग के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

पहले बाबा दरबार जाएंगे

16वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के में आ रही टीम एयरपोर्ट से सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएगी। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद आयोग के सदस्य चौकाघाट स्थित पनाया में खुले ODOP सेंटर जाएंगे। वाराणसी के ODOP से जुड़े उत्पादों को देखने के बाद आयोग के सदस्य पिंडरा ब्लाक के रसूलपुर जाएगी। रसूलपुर को मुख्यमंत्री पंचायत का पुरस्कार मिल चुका है। ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों को देखने के बाद आयोग की टीम सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम आएगी। स्टेडियम के कायाकल्प को देखने के बाद होटल ताज में लंच करेगी।

कूज से देखेंगे गंगा आरती

16 वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम शाम को नमो घाट जाएगी। नमो घाट से आयोग के सदस्य क्रूज पर सवार होंगे। काशी के गंगा घाटों को देखने के साथ ही सदस्य दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। गंगा आरती के बाद आयोग के कुछ सदस्य रात्रि में दिल्ली रवाना हो जाएंगे जबकि कुछ सदस्य 06 जून को सारनाथ का भ्रमण करने के बाद दिल्ली रवाना होंगे।

2031 तक प्रभावी 16वां वित्त आयोग

16वें केंद्रीय वित्त आयोग का गठन 2023 में 31 दिसंबर को किया गया था। वित्त आयोग की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच कर राजस्व वितरण की है। आयोग 31 अक्तूबर तक अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता है। ये सिफारिशें एक अप्रैल 2026-27 से 2030-31 तक प्रभावी होंगी।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *