Breaking News

PM Modi की यात्रा: पीएम मोदी ब्रैका ग्राउंड से काशी की जनता का आभार जताएंगे, BJP नेताओं ने जीत का प्रमाण पत्र दिया

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की जनता का आभार जताएंगे। इसी सिलसिले में 10 या 11 जून को बरेका ग्राउंड में आभार काशी कार्यक्रम करेंगे। इसमें 50 हजार से ज्यादा काशीवासियों के आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेता जुट गए हैं।

 

भाजपा की क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाई के साथ ही काशी के कई जनप्रतिनिधि शुक्रवार को नई दिल्ली गए। वहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव में उनकी जीत का प्रमाण पत्र दिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी आत्मीयता से मिले। उन्होंने काशीवासियों के प्रति आभार जताया और कहा कि काशी वाले हमारे हैं। जल्द ही काशीवासियों से मिलूंगा और उनका आभार जताऊंगा।

पीएम नरेंद्र मोदी को जीत का प्रमाण पत्र देने वालों में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक कुमार तिवारी, यूपी सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े शामिल रहे।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *