Breaking News

फतेहपुर न्यूज: यूपी में पीएसी पूर्वी जोन की खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, हैंडबॉल और बास्केटबॉल में फतेहपुर की 12वीं वाहिनी ने ट्रॉफी अपने नाम की।

 

यूपी में पीएसी पूर्वी जोन की खेल प्रतियोगिता संपन्न।

फतेहपुर की 12वीं वाहिनी पीएसी में 29वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता-2025 का समापन हुआ। प्रतियोगिता 1 से 3 मई तक चली। इसमें पूर्वी जोन की 10 टीमों के 210 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक अतुल शर्मा समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक अतुल शर्मा ने टीम मैनेजर्स से मुलाकात की और मार्च पास्ट की सलामी ली। हैंडबॉल और बास्केटबॉल दोनों स्पर्धाओं में 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को पहला स्थान मिला। 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी दोनों खेलों में दूसरे स्थान पर रही।

मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों, निर्णायकों और चिकित्सक दल को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित किए। समारोह में नवनिर्मित आरटीसी बार्बर शॉप का उद्घाटन किया गया। साथ ही नारी विश्राम एवं बाल शिशु गृह का नवीनीकरण और पुलिस मॉडर्न स्कूल के कक्षा कक्ष संख्या 7 का उच्चीकरण भी किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में सेनानायक सर्वानंद सिंह यादव, सहायक सेनानायक प्रतिमा सिंह, दलनायक नीरज कुमार, आउटडोर प्रभारी सत्येंद्र सिंह और आरटीसी प्रभारी विनय कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Check Also

व्यापार मंडल ने लखनऊ में शुरू किया स्वदेशी अपनाओ अभियान, स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल पर जोर

लखनऊ के बाजार खाला क्षेत्र में ‘स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ’ हस्ताक्षर अभियान के तहत एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *