Breaking News

अलीगढ समाचार:होर्डिंग ठेकेदार की गिरफ्तारी पर रोक,बैनामा कराने वाले और गवाह को NVW जारी

 

मनोज गौतम
फोटो: फाइल फोटो

विस्तार

अलीगढ़ के ओजोन शहर का समर्थन करने वाली जमीन के फर्जी बैनामे के आरोप में फंसे नगर निगम के होर्डिंग-यूनिपोल ठेकेदार मनोज गौतम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब इससे जुड़े मामले में पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने बैनामा कराने के आरोपी मनोज गौतम और बैनामा के गवाह कैलाश बघेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। हालांकि, पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस मामले में मनोज अपने पक्ष में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक का आदेश भी ले आया है. लेकिन आदेश की प्रमाणित प्रति पुलिस को नहीं मिली है.

ओजोन सिटी के समर्थन में एक जमीन को लेकर ओजोन सिटी चेयरमैन प्रवीण मंगला और यूनिपोल ठेकेदार मनोज गौतम के बीच विवाद चल रहा है। प्रवीण मंगला का आरोप है कि मनोज ने फर्जी महिला से इस जमीन का बैनामा करा लिया, जबकि उस जमीन का असली मालिक/पट्टेदार कोई और है। मनोज पर आरोप है कि उसने महेंद्र नगर की एक महिला को मालिक दिखाकर बैनामा करा लिया, जबकि असली मालिक केला नगर का है। केला नगर निवासी महिला के बेटे की तहरीर पर मूलरूप से आगरा निवासी मनोज गौतम, कैलाश बेघल और एक अन्य गवाह सुशील राणा (अब मृत) और कृत्य करने वाली महिला राजवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने यह समझाते हुए दादनपुर की एक महिला जो गवाह सुशील राणा की बहन है, को जेल भेज दिया. पुलिस को जांच में पता चला कि वारदात करने वाली महिला का नाम सुमित्रा है, उसने महेंद्र नगर की राजवती बनकर वारदात को अंजाम दिया। अब इस मामले में और साक्ष्य संकलित करते हुए पुलिस ने मनोज गौतम और कैलाश बघेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट लगाया है।

इंस्पेक्टर महुआ खेड़ा विजय सिंह के मुताबिक, मामले में कोर्ट ने मनोज गौतम और कैलाश बघेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। लेकिन साथ ही यह भी पता चला है कि मनोज गौतम ने अपनी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से अपने पक्ष में स्टे ऑर्डर ले लिया है. लेकिन अभी तक उन्हें इस आदेश की सत्यापित प्रति नहीं मिली है. आपको बता दें कि ये मामला पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहा था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *