Breaking News

राहत की न्यूज: बिजली मंत्री के मुताबिक यूपी में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम- उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा आर्थिक असर

 

Electricity prices will not be increased in Uttar Pradesh says Energy Minister A K Sharma.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के हित में बिजली के दाम नहीं बढ़ाएगी। न ही उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ाने की कोई मंशा है। मगर, अनुरोध है कि उपभोक्ता समय पर अपना बिजली का बिल जमा करें, जिससे विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, सभी को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए शत-प्रतिशत राजस्व हासिल हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जन शिकायतों व जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

अनुमान लगाए जा रहे थे कि पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं पर ईंधन अधिभार लगाने की तैयारी में है। इसके लिए नियामक आयोग में प्रस्ताव दे दिया गया था। इस प्रस्ताव के मंजूर होने पर अलग- अलग वर्ग में 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो सकती थी।

 

 

हालांकि, ऊर्जा मंत्री के बयान से अब स्पष्ट हो गया है कि उपभोक्ताओं के ऊपर और अधिक आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *