बच्चे की मौत
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अतरौली के गांव औरेनी दलपतपुर में प्रसूता की मौत के बाद उसका बेटा भी जिंदगी की जंग हार गया। मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय में शनिवार देर रात दो बजे बच्चे ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मां-बेटे की मौत से गांव में गमगीन माहौल है।
गांव औरेनी दलपतपुर निवासी अनीता देवी पत्नी गजेंद्र सिंह को बृहस्पतिवार को प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। स्टाफ ने देर रात करीब 11 बजे नवजात की हालत खराब बताते हुए अलीगढ़ रेफर किया था।
परिवार के लोगों ने बच्चे को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। रात को ही परिवार के लोग जब सीएचसी पहुंचे तो पता चला अत्यधिक रक्तस्राव से अनीता की हालत गंभीर है। परिजनों ने सीएचसी व 100 शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों को तलाशा लेकिन डॉक्टर नहीं मिले।
इस पर प्रसूता को रात करीब एक बजे अलीगढ़ ले गए। जिला अस्पताल से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। उधर नवजात ने भी शनिवार की रात दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने सरकारी अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।