Breaking News

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की लापरवाही उजागर — ‘समर्थ’ पोर्टल पर सिर्फ आधे छात्रों का डेटा अपलोड, DDU ने दी अंतिम चेतावनी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) से संबद्ध कॉलेजों की सुस्ती एक बार फिर सामने आई है। सत्र 2025-26 में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों का विवरण ‘समर्थ पोर्टल’ पर अपलोड करना अनिवार्य है, लेकिन अब तक केवल 50% छात्रों का ही डेटा अपलोड हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दो नवंबर के बाद किसी भी प्रवेश को वैध नहीं माना जाएगा।

प्रदेश सरकार के आदेशों के बावजूद कई कॉलेजों ने अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं की है। यूनिवर्सिटी ने 10 अक्टूबर को अपलोडिंग की प्रक्रिया शुरू कर 17 अक्टूबर तक की समय सीमा तय की थी, जो लापरवाही के कारण दो बार बढ़ाई गई — पहले 27 अक्टूबर और फिर 2 नवंबर तक। इसके बावजूद कई कॉलेज निष्क्रिय हैं।

वर्तमान स्थिति:

  • लगभग 350 संबद्ध कॉलेजों में से 80 कॉलेजों ने अब तक एक भी एंट्री नहीं की है।

  • 155 कॉलेजों ने केवल 1–20% डेटा अपलोड किया है।

  • 76 कॉलेजों ने 21–50% तक कार्य पूरा किया है।

  • 14 कॉलेजों ने 51–80% डेटा अपलोड किया है।

  • सिर्फ 7 कॉलेजों ने 100% अपलोडिंग पूरी की है।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि अब तक करीब 60,000 छात्रों का डेटा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। उन्होंने कहा, “प्रक्रिया में किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत नहीं है, यह केवल कॉलेजों की लापरवाही का परिणाम है।”

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रहित से जुड़ी प्रक्रिया में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कॉलेजों ने निर्धारित समय तक डेटा अपलोड नहीं किया, तो उनके छात्रों के नामांकन निरस्त माने जाएंगे, और इसका सीधा असर सत्र संचालन पर पड़ेगा।

Check Also

सीतापुर में 9 दिन से धान की तौल बंद, किसानों का हंगामा — SDM ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से की बात

सीतापुर की गल्ला मंडी में स्थित धान क्रय केंद्रों पर किसानों की परेशानियां लगातार बढ़ती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *