Breaking News

मुंबई इंडिगो एक्सीडेंट। नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त टेल से लड़ा इंडिगो विमान और ग्राउंड हुआ।

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र से आ रही एक बड़ी खबर के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6E203 14 अप्रैल को नागपुर में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. दरअसल यह अपनी ‘पूंछ’ से टकरा गई थी. हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

उधर, इंडिगो ने कहा कि मुंबई से आ रही फ्लाइट संख्या 6ई203 14 अप्रैल को नागपुर में लैंडिंग के वक्त टेल से टकरा गई थी। वहीं, विमान को उसके मूल्यांकन और मरम्मत के लिए नागपुर एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया था। इस घटना की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को भी इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की घटना सामने आई थी. दरअसल, इंडिगो के अधिकारियों के मुताबिक, बागडोगरा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण शनिवार दोपहर दिल्ली लौट आई।

इंडिगो ने कहा कि दिल्ली से बागडोगरा जाने वाली फ्लाइट 6E6282 एहतियात के तौर पर दिल्ली लौट आई थी। इंडिगो ने एक बयान में कहा था, ‘पायलट ने तकनीकी खराबी देखी और लौटने का अनुरोध किया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और आवश्यक निरीक्षण किए जा रहे हैं। यात्रियों को बागडोगरा ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया था।” सूत्र के मुताबिक, जहाज पर 200 से अधिक लोग सवार थे।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.