तमिलनाडु के बसपा प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कार्रवाई करने की मांग की है।
मायावती ने शुक्रवार देर रात एक्स पर जारी अपने बयान में कहा कि बसपा प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी हत्या की घटना दुखद व निंदनीय है।
पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।