Breaking News

मऊ रेलवे स्टेशन पर परीक्षा देने आए छात्रों की भीड़, मऊ पुलिस और आरपीएफ-जीआरपी ने संभाला हालात

मऊ जनपद में दो दिवसीय PET परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रविवार की देर रात तक मऊ जंक्शन और रोडवेज पर लौटने वाले अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई। जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 31,200 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 23,462 ने परीक्षा दी, जबकि 7,738 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

शनिवार शाम को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद सिविल पुलिस ने मोर्चा संभाला। रात 11 बजे तक रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।

शहर कोतवाल ने लाउडस्पीकर से लगातार ट्रेनों की जानकारी देते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और अभ्यर्थियों को व्यवस्थित ढंग से ट्रेनों में बैठाया।

मऊ रेलवे स्टेशन पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, कोतवाल और पुलिस उपाधीक्षक के साथ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया। रोडवेज बस स्टैंड पर भी पुलिस की तैनाती की गई, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Check Also

अंबेडकरनगर में डीएलएड परीक्षा शुरू: 17 केंद्रों पर 7066 परीक्षार्थी शामिल, नकल रोकने को सख्त निगरानी

अंबेडकरनगर जिले में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *