मथुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बलदेव थाना क्षेत्र से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना बलदेव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर जुगसना रोड की ओर आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी की और शहीद गौरीशंकर गेट के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोक लिया। तलाशी के दौरान थैले से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह (35 वर्ष), निवासी नगला भरऊ, थाना राया, जनपद मथुरा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह मथुरा के कई इलाकों में गांजा सप्लाई करता था।
थाना प्रभारी बलदेव के अनुसार, हरेन्द्र के खिलाफ थाना राया में पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके सप्लाई नेटवर्क और स्रोतों की जांच में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Aaina Express
