Breaking News

मैनपुरी न्यूज, ‘पांच साल तक काम करने के बाद भी पूर्व सदर विधायक अब तक वेतन नहीं दे रहे हैं.’ शिकायत दर्ज कराई गई.

 

case registered against former Sadar MLA for not paying salary after getting work done in Mainpuri

FIR
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पूर्व सदर विधायक के कर्मचारी ने पांच सालों तक काम कराने के बाद तनख्वाह न देनी बात कही है। उसने रुपए मांगने पर पूर्व विधायक द्वारा जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही। उसने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

 

मामला कोतवाली क्षेत्र के मधाऊ गांव का है। गांव निवासी हिम्मत सिंह रविवार की शाम थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि वह पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव के यहां पांच वर्षों से काम कर रहा है। उसकी तनख्वाह करीब एक लाख रुपए हो गई है। मांगने पर वह पैसे नहीं दे रहे हैं।

 

बताया कि शनिवार को तनख्वाह मांगी तो वह फटकारने लगे। इसे लेकर विवाद बढ़ गया। इस पर पूर्व सदर विधायक धमकी देने लगे। कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। तहरीर पर पुलिस ने पूर्व सदर विधायक के खिलाफ धमकी देने और अमानत में ख्यानत की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

नड्डा आवास पर हुई बैठक: ‘विजय व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास का नतीजा’—बीजेपी अध्यक्ष का संदेश

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में लगे प्रवासी नेताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *