Breaking News

लखनऊ में 72 साल की महिला से टप्पेबाजी: बातों में उलझाकर साथ ले गए, डर दिखाकर उनके जेवर उतरवा लिए – लखनऊ न्यूज़।

 

लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में दो टप्पेबाजों ने 72 साल की बुजुर्ग महिला को बहाने से रोककर जेवर उतरवा लिए। टप्पेबाजों ने उन्हें अकेला देखकर रोक लिया। इसके बाद बातों में उलझाकर अपने साथ लेकर गए। वहां पर रुमाल में जेवर लपेटकर उसके बदले गिट्टी भरकर थमाकर ग

.

राजाजीपुरम ई-ब्लॉक की रहने वाली राम सुंदरी (72) दो जनवरी को सब्जी लेने ई- ब्लॉक मंडी गई थी। वहां से सब्जी लेकर पैदल ही घर की तरफ आ रही थी। राजू श्रीवास्तव चौराहे के पास पहुंची ही थी कि दो युवकों ने उन्हें बहाने से रोक लिया। दोनों अपनी बातों में उलझाकर उन्हें अपने साथ पोस्ट ऑफिस चौराहा पीटी ग्राउंड ले गए। वहां पर जेवर चोरी होने का डर दिखाने लगे।

इसके बाद टप्पेबाजों ने राम सुंदरी की कान की बाली और चेन उतरवा ली। सामान की सुरक्षा के लिए 500 रुपए मांगकर रुमाल में जेवर और उनका 500 रुपए बांध दिया। इस दौरान बातों में फंसाए रहे और रुमाल की पोटली बदल दी। बोला कि घर जाकर खोलना। राम सुंदरी ने घर पहुंचकर पोटली खोली तो उसमें जेवर नहीं था। इसके बाद उन्होंने सारी जानकारी अपने पति राधा कृष्ण राम को दी।

इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के मुताबिक तहरीर पर 5 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।

Check Also

बालकृष्ण त्रिपाठी बने विंध्यांचल के नए मंडलायुक्त: सोमेन वर्मा को मिर्जापुर के SP की जिम्मेदारी, शासन ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट – मिर्जापुर न्यूज़।

  विंध्याचल के नए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी। विंध्याचल मंडल को मंगलवार को नया नेतृत्व मिला। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.