Breaking News

जापानी बम विस्फोट | जापान: प्रधानमंत्री किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, बाल-बाल बचे पीएम, संदिग्ध गिरफ्तार

 

तस्वीरः सोशल मीडिया

नयी दिल्ली। जापान से आ रही एक बड़ी खबर के मुताबिक। जानकारी के मुताबिक वाकायामा में पीएम किशिदा के भाषण के दौरान धमाका हुआ है. उधर, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। विस्फोट के दौरान प्रधानमंत्री किशिदा को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था। वहां एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

सौजन्य: इनसाइडर पेपर

वहीं, रॉयटर्स ने जापानी मीडिया के हवाले से कहा कि 15 अप्रैल को वाकायामा शहर में एक भाषण के दौरान जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पास पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी. वहीं, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है. जगह-जगह विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। घटना के विवरण की प्रतीक्षा है। धमाके के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।

इस धमाके के बाद अफरातफरी मच गई है. जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई और वे इधर-उधर भागते भी नजर आए. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पहले लोग पीएम किशिदा की तस्वीर लेते भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच धमाके की तेज आवाज सुनाई देती है, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, इस घटना के बाद पीएम किशिदा सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जापान के राज्य प्रसारक एनएचके ने बताया कि स्थानीय चुनावों में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार को प्रोत्साहित करने के लिए किशिदा वाकायामा के सैजाकी बंदरगाह पर पहुंचे थे। वह अपना भाषण शुरू ही करने वाले थे कि धमाका हो गया। एनएचके के मुताबिक, घटनास्थल से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में कई पुलिस अधिकारियों को वर्दी और सादे कपड़ों में गिरफ्तार व्यक्ति के आसपास दिखाया गया है। इस घटना से नौ महीने पहले एक चुनाव अभियान के दौरान किशिदा के पूर्ववर्ती शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी।

Check Also

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से होगी: अमरोहा एसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – अमरोहा समाचार

  अमरोहा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.