Breaking News

लखनऊ में इंटर डीपीएस जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट: प्रधानाचार्य ने कहा- मन, शरीर और कौशल मिलकर संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं – लखनऊ समाचार।

 

लखनऊ पीजीआई के एल्डिको कालोनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को डीपीएस सोसाइटी की ओर से तीन दिवसीय इंटर डीपीएस जोनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट (गर्ल्स) ओपन-2024 का आयोजन किया गया।

.

कार्यक्रम में पहुंची बतौर मुख्य अतिथि बरखा सोनकर, डॉक्टर सनमती जैन असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अनुपमा कॉल प्रोफेसर नेफ्रोलॉजी SGPGI ने गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर तालियां बटोरीं। इस टूर्नामेंट में 12 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की उत्साही भागीदारी देखी गई। इसके बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

प्रधानाचार्य मनीषा अथवाल ने मुख्य अतिथियों के साथ डीपीएस सोसाइटी का झंडा रोहण कर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डीपीएस सोसाइटी दिमाग, दिल और हाथ के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करने में विश्वास रखती है।

मन, शरीर और सोच कौशल मिलकर संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि यह लड़कियों के लिए था, जो दर्शाता है कि आज की लड़कियां जीवन में बहुत आगे पहुंच चुकी हैं और खेल के क्षेत्र में खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता रखती हैं।

Check Also

बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन: IG-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, 1800 पुलिसकर्मी तैनात

बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन। आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.