Breaking News

उन्नाव में कानूनगो को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया: परिजनों ने थाने पर हंगामा किया, पत्नी का आरोप- घर में घुसकर बेटी को पीटा और जबरन पैसे पकड़ाए – उन्नाव समाचार।

 

उन्नाव में एंटीकरप्शन लखनऊ टीम ने गुरुवार देर शाम हसनगंज तहसील में तैनात कानूनगो अनिल पाण्डेय को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई हसनगंज एसडीएम कॉलोनी के सरकारी आवास से की गई। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अजगैन कोतवाली ले जाया गया। जहां देर रात उनकी गिरफ्तारी क

.

उधर अजगैन थाने में कानूनगो की पत्नी बेटा देर रात तक कई लेखपालों के साथ एंटी करप्शन की टीम पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा काटती रही।

पैमाइश के बदले मांगा 5 हजार का घूस

जानकारी के अनुसार अनिल पाण्डेय वर्तमान में परगना मोहान अकबरपुर और हसनगंज क्षेत्र में तैनात थे। मामला तब शुरू हुआ जब हसनगंज तहसील क्षेत्र के खानपुर मऊ निवासी अवधेश ने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए कानूनगो से संपर्क किया। अवधेश ने अपनी जमीन को धारा 24 के तहत पैमाइश कराने की गुहार लगाई। जिसके जवाब में अनिल पाण्डेय ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

रंगे हाथ दबोचा गया

लेनदेन का सौदा तय होने के बाद जावेद ने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दी। टीम ने कानूनगो को एसडीएम के आवास के पास से 5 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मचा रहा। देर रात अजगैन थाने लेखपाल संघ के अध्यक्ष के साथ कई लेखपाल पहुंचे। जहां पहले से मौजूद कानूनगो की पत्नी और बेटा हंगामा काटने लगे।

पत्नी बोली-जबरन हाथ में थमाया पैसा, बेटी से भी की मारपीट

पत्नी ने कहा कि गिरफ्तार करने वाले टीम के लोग घर मे जबरन घुस गए इस बात कर विरोध किया तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बेटे को भी पीटा। महिला पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति में घर पर मेरी बेटी को भी मारा पीटा। जबरन हाथ में रुपए देकर घर से उठा लाए। लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह जबरन किया गया है इसी शिकायत अधिकारियों से करूंगा।

पहले भी हो चुकी है राजस्व कर्मियों की गिरफ्तारी

यह मामला अकेला नहीं है इससे पहले भी हसनगंज तहसील में रिश्वतखोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। 2019 में माखी परगना में तैनात राजस्व निरीक्षक गोकरण पाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।

इसी तरह, 10 मई 2019 को सीबीआई एसीबी टीम ने उप डॉक घर के बाबू सुशील शर्मा को भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.