Breaking News

मिर्जापुर न्यूज़: विंध्याचल धाम में बाहरी भिखारियों का बढ़ता दबाव, श्रद्धालुओं से जबरन भीख मांगकर कर रहे परेशान; स्थानीय लोगों में गुस्सा।

 

मंदिर में जाते श्रद्धालु के पीछे पैसे मांगती दो महिलाएं।

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं को भिखारियों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास प्रोजेक्ट के तहत माता विंध्यवासिनी का धाम विकसित हो रहा है। लेकिन यहां भिक्षाटन की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

 

माता के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं का पीछा भिखारियों का समूह करता है। वे भीख मिलने तक पीछा नहीं छोड़ते। विंध्याचल धाम के अलावा अष्टभुजा और काली खोह मंदिर में भी भिखारियों की उपस्थिति अधिक देखी जा रही है।

श्रद्धालुओं को घेरकर जबरदस्ती मांगते हैं पैसे।

तीर्थ पुरोहित कुबेर मिश्र और तरुण पांडेय ने बताया कि बाहर से आई मुस्लिम महिलाएं मंदिर परिसर के बाहर और मुख्य मार्गों पर कटोरा फैलाकर भीख मांगती हैं। भीख न देने पर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, भिक्षुक बने बहुरूपिए श्रद्धालुओं को छूने का प्रयास करते हैं। एक को भीख देने पर अन्य भिखारी भी आ जुटते हैं। अधिकतर भिखारी दूसरे जिलों से आए हैं। इनकी पहचान और आने के स्रोत की जांच के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां धार्मिक स्थल की गरिमा को क्षति पहुंचा रही हैं।

 

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय में रिलेशनशिप मैनेजर के 50 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन 15 दिसंबर तक; उम्मीदवारों को 3.6 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए रिलेशनशिप मैनेजर के 50 पदों पर भर्ती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *