मंदिर में जाते श्रद्धालु के पीछे पैसे मांगती दो महिलाएं।
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं को भिखारियों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास प्रोजेक्ट के तहत माता विंध्यवासिनी का धाम विकसित हो रहा है। लेकिन यहां भिक्षाटन की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
माता के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं का पीछा भिखारियों का समूह करता है। वे भीख मिलने तक पीछा नहीं छोड़ते। विंध्याचल धाम के अलावा अष्टभुजा और काली खोह मंदिर में भी भिखारियों की उपस्थिति अधिक देखी जा रही है।
श्रद्धालुओं को घेरकर जबरदस्ती मांगते हैं पैसे।
तीर्थ पुरोहित कुबेर मिश्र और तरुण पांडेय ने बताया कि बाहर से आई मुस्लिम महिलाएं मंदिर परिसर के बाहर और मुख्य मार्गों पर कटोरा फैलाकर भीख मांगती हैं। भीख न देने पर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भिक्षुक बने बहुरूपिए श्रद्धालुओं को छूने का प्रयास करते हैं। एक को भीख देने पर अन्य भिखारी भी आ जुटते हैं। अधिकतर भिखारी दूसरे जिलों से आए हैं। इनकी पहचान और आने के स्रोत की जांच के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां धार्मिक स्थल की गरिमा को क्षति पहुंचा रही हैं।