Breaking News

कानपुर में बुधवार को कई इलाकों में बिजली कटौती: जर्जर कंडक्टर बदलने और LT पोल हटाने के काम के कारण घंटों तक बिजली रहेगी बंद।

 

कानपुर केस्को विभाग बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर कंडक्टर बदलने और LT स्ट्रेचर शेड के साथ LT पोल हटाने का कार्य करेगा। इस दौरान शहर के 14 विद्युत उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

साइकिल मार्केट उपकेंद्र के भैंसिया हाता में सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। दबौली उपकेंद्र के रतनलाल नगर और दबौली क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कटौती होगी। बिठूर उपकेंद्र के बैकुंठपुर क्षेत्र में दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

विकास नगर उपकेंद्र के मनोरमा गेस्ट हाउस इलाके में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक और फूलबाग उपकेंद्र के किंग्सटन होटल क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। हार्षमैन उपकेंद्र के अंतर्गत बारादेवी, जूही, हमीरपुर रोड, जूही कॉलोनी और सफेद कॉलोनी में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कटौती होगी।

विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र के मलिकपुर, चरण सिंह और विद्युत कॉलोनी में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। गोविंद नगर उपकेंद्र के चावला मार्केट, नंदलाल चौराहा, निराला नगर और गोविंद नगर में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

रूमा उपकेंद्र के जे टेटा प्लांट में सुबह 9 से 11 बजे तक और रतनपुर उपकेंद्र के ओल्ड रतनपुर, शताब्दी नगर, न्यू रतनपुर और गंगागंज में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कटौती होगी। केशवपुरम उपकेंद्र के KDMA और पी ब्लॉक में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

दयानंद विहार उपकेंद्र के प्रेसिडेंट हाउस, गुप्ता सोसाइटी, कन्हा श्याम अपार्टमेंट, दयानंद विहार फेस 1 और 2 में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विभिन्न समय पर कटौती होगी। बारासिरोही उपकेंद्र के न्यू बारा, न्यू गूबा गार्डन, माधवपुरम और बंबा रोड पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *