Breaking News

देवरिया में पुलिस भर्ती का मेडिकल टेस्ट: एसपी ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरों से लगातार हो रही निगरानी।

एसपी ने मेडिकल परीक्षण प्रोसेस का जायजा लिया।

देवरिया पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में 22 अप्रैल से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण चल रहा है। यह परीक्षण उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

 

बुधवार को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने प्रेक्षागृह पहुंचकर परीक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल टीम से जांच प्रक्रियाओं की जानकारी ली। साथ ही यह सुनिश्चित किया कि सभी जांचें निर्धारित मानकों के अनुरूप हों।

एसपी ने मेडिकल परीक्षण प्रोसेस का जायजा लिया।

एसपी ने अभ्यर्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में सेवा, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता जरूरी है। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इससे योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित होगा।

अभ्यर्थियों को न हो कोई असुविधा एसपी ने चिकित्सा टीम और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलनी चाहिए। इस दौरान सीओ शिव प्रताप सिंह, लाइन आर आई और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

Check Also

हाथरस में वायरल फीवर का कहर: एक बच्चे की मौत, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बीमार बच्चों की भीड़ – Hathras News

हाथरस में वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *