फाइल फोटो
नयी दिल्ली। जहां एक तरफ अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर विपक्ष देश में लगातार बवाल मचा रहा है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इधर, इस विवाद की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की विपक्ष की मांग पर अब अमित शाह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही मामले का संज्ञान ले चुका है और खुद कोर्ट ने भी एक जांच कमेटी गठित की है. साथ ही अब उन्होंने कहा कि, अगर कुछ गलत हुआ है तो किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
गौरतलब है कि एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस विवाद पर सरकार किसी भ्रम में नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए एक अलग जांच समिति का गठन किया है। अब लोगों को देश की न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए.” उन्होंने साफ कहा कि, “अगर किसी के पास इस मामले से जुड़े सबूत हैं तो उसे सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने पेश किया जाए.”
अमित शाह ने आगे कहा, ‘अगर कुछ गलत हुआ है तो इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.’ उन्होंने यह भी कहा कि, “भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पहले ही सर्वोच्च न्यायालय को सूचित कर दिया है कि वह मामले की आंतरिक जांच कर रहा है।”
इस कार्यक्रम में अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि साल 2024 में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार आने के बाद अब तक जम्मू-कश्मीर के तीन अहम मुद्दों, पूर्वोत्तर और नक्सली समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है.
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने साफ कर दिया कि, ‘देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, यह जनता तय करेगी. मैंने देश के सभी हिस्सों का दौरा किया है और महसूस किया है कि बीजेपी देश में अगली सरकार बनाएगी और मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘1970 के बाद यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार चुना जाएगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें 303 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।