शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि चंपत राय और असीम अरुण
विस्तार
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशन में सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ऑफ डेवलपमेंट एंड चेंज के सहयोग से संस्कार भारती द्वारा “क्रांति तीर्थ” श्रृंखला का आयोजन शुक्रवार को अग्रवाल सेवा सदन में किया गया। कार्यक्रम में क्रांतिकारियों को नमन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने कहा कि देश की आजादी में हर व्यक्ति का योगदान रहा है।
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण विशिष्ट अतिथि और जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, दिल्ली के निदेशक आशुतोष भटनागर मुख्य वक्ता थे। अध्यक्षता उद्योगपति रामकुमार अग्रवाल ने की. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा क्रांतिवीर मुंशी गजाधर सिंह, क्रांतिवीर जनार्दन वाजपेई, भीमसेन वाजपेई एवं क्रांतिवीर कन्हैयालाल के परिजनों का सम्मान किया गया। चंपत राय ने कहा कि हमारा भारत कभी भी पूर्ण रूप से गुलाम नहीं था. अगर ऐसा हुआ भी तो इसके ख़िलाफ़ उनका संघर्ष हमेशा से रहा है.
आशुतोष भटनागर ने कहा कि गुलामी के खिलाफ हमारा संघर्ष उसी दिन से शुरू हो गया था, जब आक्रमणकारियों के मन में भारत को गुलाम बनाने का विचार आया था। भारत की सदैव अपनी एक अलग पहचान रही है। हजारों वर्षों के इतिहास में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब भारत पूर्णतः गुलाम रहा हो या गुलामी के विरुद्ध संघर्ष न किया हो।
जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह, विधायक अंजुला सिंह माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, पूर्व सांसद लाल बहादुर रावल, जिला प्रभारी देवेन्द्र चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डु, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, विभाग प्रचारक गोविंद, जिला प्रचारक मुनेंद्र, राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, मुकेश सूर्यवंशी, नरेंद्र सिंह, तरूण शर्मा, प्रवीण खंडेलवाल, गोपालकृष्ण शर्मा आदि मौजूद रहे।