बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक घर में देर रात फायरिंग की घटना हुई। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए। उस समय घर में दिशा की बहन और पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी, पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
पुलिस ने घटनास्थल पर दो खाली कारतूस बरामद किए और तुरंत फोर्स तैनात कर दी। इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उनके सहयोगी रोहित गोदारा के गिरोह ने ली, जो लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के लिए काम करते हैं। सोशल मीडिया पर धमकी दी गई कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अगली बार कोई जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा।
पिता जगदीश पाटनी से बातचीत:
जगदीश पाटनी ने बताया कि फायरिंग अचानक हुई और इस्तेमाल हुई पिस्टल स्थानीय नहीं थी। उन्होंने कहा कि जैसे वेल्डिंग से चिंगारियां निकलती हैं, वैसे ही गोलियों की लपटें घर के बाहर तक पहुंची। घर में लगभग 5-6 लोग मौजूद थे। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि एसएसपी अनुराग आर्य, एडीजी रमित शर्मा और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया।
सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद जी का नाम जोड़ने और धमकी वाले पोस्ट पर जगदीश पाटनी ने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी का इससे कोई लेना-देना नहीं है और वे सनातन धर्म के प्रति पूरी तरह सम्मान रखते हैं। उन्होंने सरकार से भी अनुरोध किया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो।
घटना का कारण:
खुशबू पाटनी ने 30 जुलाई को एक वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर आपत्ति जताई थी। गैंगस्टरों ने इसी बयान को बहाना बनाकर फायरिंग की और फिल्म इंडस्ट्री सहित समाज को चेतावनी दी।
पड़ोसियों की प्रतिक्रिया:
पड़ोसी इस कार्रवाई को कायराना और असंवैधानिक मानते हैं। उन्होंने कहा कि किसी महिला की बात को पूरे समाज से जोड़कर हमला करना गलत है।
पुलिस की कार्रवाई:
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फायरिंग सुबह करीब 3:30 बजे हुई। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। गोल्डी बराड़ के नेटवर्क पर अलर्ट जारी किया गया है और परिवार की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।