Breaking News

Unnao से लेकर Lucknow: उन्नाव से चारबाग तक एक अलग तरह की बस सेवा शुरू होगी, जो सामान्य से अलग होगी

 

उन्नाव से लखनऊ के लिए नई बस बुधवार से शुरू की गई। यह सुबह छह बजे लखनऊ के लिए निकलेगी और दही चौकी व पुरवा-मौरावां होते हुए एसजीपीजीआई तक जाएगी। इसके बाद चारबाग तक भी जाएगी।

बस स्टेशन इंचार्ज हरिओम सिंह ने बताया कि शासन की ओर से नया रूट निर्धारित किया गया है।

बताया कि नई बस से दही चौकी, गजौली, दरोगाखेड़ा, जाफरखेड़ा, ओरहर, गौरा, बरिगवां, मद्दीखेड़ा, बिछिया, तौरा, जरगांव, मंगतखेड़ा, पुरवा, भदनांग, मौरावां, हिलौली, कालूखेड़ा सहित 60 गांवों और कस्बों के लोगों को राहत मिलेगी।

Check Also

₹3,000 करोड़ का कैनविज घोटाला: 20 लाख निवेशक ठगे गए, कंपनी संचालक कन्हैया गुलाटी लापता | बरेली

कैनविज ग्रुप के नाम से चर्चित कंपनी के पीछे सबसे प्रमुख चेहरा कन्हैया लाल गुलाटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *