Breaking News

“वाराणसी में सरकार की उपलब्धियां बताएंगे डिप्टी सीएम, ‘सेवा-सुरक्षा और सुशासन’ समारोह शुरू, सीएम के आने की संभावना”

 

यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर काशी में तीन दिवसीय आयोजन होगा। 25, 26 और 27 मार्च को सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह मनाया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में संवरती काशी, क्लीन गंगा, कॅरिअर काउंसलिंग, मिशन शक्ति सहित 16 अन्य विभागों के स्टॉल

.

वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उपलब्धियां गिनाएंगे। सीएम योगी के कार्यकाल में काशी को मिली योजनाओं और परियोजनाओं को दोहराएंगे। काशी की जनता से अगले दो साल में कई बड़े काम करने का वादा करेंगे। बताएंगे कि इस आठ साल की राज्य सरकार ने लोगों के विकास के लिए कई काम किए हैं। जनता के बीच उप मुख्यमंत्री सख्त फैसले और कार्रवाई का भी जिक्र करेंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पत्रकारों को सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विशेषताएं बताएंगे। इसके बाद शहर के कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पहुंचकर प्रदर्शन का शुभारंभ करेंगे। यूपी सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे। कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में सैकड़ों लोग शामिल होंगे।

पहले दिन की थीम महिला सशक्तीकरण और ओडीओपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को दोपहर तक आएंगे, फिर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। दूसरे दिन की थीम किसान कल्याण और युवा रोजगार है। तीसरे दिन की दिव्यांग कल्याण है। नए राशनकार्ड भी वितरित किए जाएंगे। सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम में 26 मार्च को राज्यमंत्री असीम अरूण आएंगे। 27 मार्च को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के शामिल होगे।

हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन 26 मार्च को संभावित है। जिसमें वे खुले मंच से सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सीएम 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे। लखपति दीदी को योजना का प्रमाणपत्र भी देंगे।

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में रूट डायवर्जन लागू

  • उप मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय किसी भी वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। तिराहा से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी वाहन को पुलिस लाइन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चौकाघाट चौराहा, अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • गोलघर कचहरी से किसी भी वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को एलटी काॅलेज रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • भोजूबीर तिराहा से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गिलट बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • गोलघर कचहरी से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • जेपी मेहता तिराहा से किसी भी वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • आंबेडकर चौराहा से किसी भी वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को जेपी मेहता काॅलेज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • मिंट हाउस तिराहा से किसी भी वाहन को इंडिया होटल चौराहा (प्लेटफार्म नंबर-09) की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आशियाना तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • अंधरापुल से आने वाले वाहनों को इंडिया होटल चौराहा / एयरफोर्स चौराहा से नेहरु पार्क की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह वाहन शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से आशियाना तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। – कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान के सामने स्थित टकसाल सिनेमा की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
  • प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के वाहनों को छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान के गेट के सामने स्थित पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

Check Also

बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन: IG-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, 1800 पुलिसकर्मी तैनात

बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन। आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.