Breaking News

बलिया में दानिश आजाद अंसारी का सपा–कांग्रेस पर हमला — बोले, SIR से निष्पक्ष मतदान होगा और लोकतंत्र और सशक्त बनेगा

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बलिया में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। उनका कहना है कि जनता लगातार इन दलों को नकार रही है, जिससे इनकी बेचैनी और नाराज़गी स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि SIR प्रणाली के जरिए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित होंगे, जिससे लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा।

अखिलेश यादव द्वारा SIR को NRC से जोड़ने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए अंसारी ने कहा कि सपा और कांग्रेस सिर्फ संविधान की बातें करती हैं, लेकिन लगता है उन्होंने इसे पढ़ा नहीं। उन्होंने दावा किया कि सपा ने हमेशा लोगों में डर का माहौल बनाकर राजनीति की है और SIR को लेकर गलतफहमियां फैला रही है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार में इस प्रणाली को लेकर कोई समस्या सामने नहीं आई है।

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर मंत्री अंसारी ने इसे स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक और देश की एकता का आधार बताया। उनका कहना है कि वंदे मातरम को लेकर कांग्रेस अनावश्यक भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है।
मौलाना अरशद मदनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय गौरव का प्रतीक है। यदि इसे धर्म और मज़हब के नजरिए से ऊपर उठकर राष्ट्रगीत के रूप में देखा जाए, तो किसी को आपत्ति नहीं होगी।

Check Also

BHU संघ भवन प्रकरण: कुलपति के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई, अगली सुनवाई 14 दिसंबर को

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित पूर्व आरएसएस संघ भवन से जुड़े वाद में सिविल जज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *