Breaking News

मोबाइल व्यवसायी से नकदी व बाइक लूटी

 

थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के पास शुक्रवार को रात 7:30 बजे लखनऊ – बलिया मुख्य मार्ग पर खानपुर गॉव के पास मोबाइल कारोबारी से 2.60 लाख नकदी, मोबाइल व बाइक की लूट हुई। असलहे के बल पर दो बाइक सवार चार बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव निवासी सैफ पुत्र मोहम्मद अकरम की मवेशी खाना कस्बा सरायमीर पर मोबाइल की दुकान है। रोज की भांति शुक्रवार की रात सात बजे वो दुकान बंद कर संजरपुर के लिए निकला। अभी वो लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर खानपुर गॉव के पास ही पहुचा था कि दो बाइक सवार चार बदमाशो ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। सैफ कुछ समझ पता, उससे पहले बदमाशो ने उसे तमंचा सटा दिया। इसके बाद बिक्री के 2.60 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल बदमाशो ने लूट लिया और फरार हो गए । घटना को अंजाम दे कर बदमाश संजरपुर की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसओ यादवेंद्र पांडे जांच पड़ताल में जुट गए है।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *