एटा के अलीगंज कस्बे स्थित ऐतिहासिक गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। कॉलेज के मैनेजर रामगोपाल शाक्य ने विद्यालय के भवनों को तुड़वाकर वहां दुकानें बनवा दीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि मैनेजर ने नियमों के विरुद्ध मार्केट का निर्माण करवाया है। इस पर मंगलवार शाम को अलीगंज कोतवाली में मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने वित्तीय लाभ कमाने और संस्था को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज की अपनी विशेष पहचान रही है। यहां से पढ़कर कई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े अधिकारी बने हैं। पिछले तीन महीनों से विद्यालय की इस भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि शैक्षिक संस्थान का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।