Breaking News

बलिया में हुआ भाईचारा बनाओ यात्रा का जोरदार स्वागत: जन अधिकार मंच प्रमुख पहुंचे, बोले – देश को सशक्त बनाने के लिए एकता बेहद जरूरी – बलिया समाचार

जन अधिकार मंच के संस्थापक और जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा बलिया पहुंचे।

जन अधिकार मंच के संस्थापक और जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा बलिया पहुंचे। उनके साथ मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा भी मौजूद रहीं। जिले में प्रवेश के दौरान उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।

 

कदम चौराहा पर बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि भाईचारा बनाओ संदेश के साथ वे भाईचारा बनाओ यात्रा पर निकले हैं।

एकजुट होने का आह्वान कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने 2027 के चुनाव को लेकर कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने का एकमात्र रास्ता चुनाव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाजवादी पार्टी और जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशियों को वोट दें।

 

Check Also

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से होगी: अमरोहा एसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – अमरोहा समाचार

  अमरोहा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.