बदायूं में दीप महोत्सव के पर्व पर श्रीरामलीला मैदान के मंच पर गुरुवार रात सिने अभिनेता असरानी पहुंचे। इस दौरान यहां म्यूजिकल नाइट का आयोजन भी किया गया। असरानी ने वहां मौजूद भीड़ को जमकर गुदगुदाया। कहा ये जो बाउंसर हैं… मेरे नहीं सलमान खान के हैं मे
.
उत्तर प्रदेश सिने आर्टिस्ट एंड वर्कर्स फोरम के बैनर तले हुए कार्यक्रम में असरानी यहां रात को पहुंचे। मंच पर कुछ समय ही बिताया। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करते हुए उन्होंने अपने अंदाज से लोगों को ठहाके लगवाए।
जो सम्मान बदायूं में मिला वहीं कहीं नहीं मिला
इससे पहले कहा मैं अमेरिका और मॉरीशस तक गया, लेकिन जो सम्मान बदायूं में मिल रहा है, दुनिया के किसी कोने में नहीं मिला। सिनेमा में आप हमें देखते हैं लेकिन हम आपको नहीं देखते। मै अपनी तरफ समेत हिन्दुस्तान की पूरी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से आपको प्रणाम करता हूं। जबकि इसके बाद उन्होंने तकरीबन 10 मिनट तक अपने पुराने डायलॉग्स कहे। फिल्म शोले में अंग्रेजों के पुराने जेलर वाला डायलाग सुनकर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं इसके बाद म्यूजिकल नाइट में कलाकारों ने समां बांधा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरज सक्सेना, आयुष्मान सक्सेना व मेला कमेटी के लोगों समेत तमाम लोग मौजूद रहे।