बुलंदशहर के स्याना इलाके में वलीपुरा नहर के पास पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली पोटाश से भरा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक से आईपीएल ब्रांड के 250 कट्टे नकली पोटाश बरामद हुए। यह ट्रक सहारनपुर से अलीगढ़ जा रहा था। मौके पर मौजूद चालक इरजाद और परिचालक फरीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि ट्रक की जांच में जब नकली उर्वरक की पुष्टि हुई, तो पुलिस को बुलाकर वाहन को सीज़ कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति उर्वरक का व्यापार, ब्रांडेड बैग में नकली माल भरना या कालाबाजारी करना गंभीर अपराध है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे इससे पहले भी कई बार ऐसे नकली पोटाश की खेप अलीगढ़ पहुंचा चुके हैं।
पुलिस ने सहारनपुर स्थित उस स्थान की जानकारी जुटा ली है जहां से नकली माल लोड किया गया था। इस मामले की सूचना जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है। प्रयोगशाला जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हापुड़ में भी तीन गोदामों से बड़ी मात्रा में नकली उर्वरक जब्त किया गया था, जिसके तार सहारनपुर से जुड़े थे। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि ऐसे नकली पोटाश की आपूर्ति बुलंदशहर जिले में भी की गई थी। नकली उर्वरक किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाता है और फसलों पर इसका कोई लाभ नहीं होता।
Aaina Express
