Breaking News

बंगाल: 35 छात्रों ने दोपहर का खाना खाने के बाद उल्टी की और बीमार हो गए, खाने में एक छिपकली तैरती मिली।

 

छिपकली

प्रतिनिधि छवि

नई दिल्ली/हावड़ा। पश्चिम बंगाल से आ रही एक सनसनीखेज खबर के मुताबिक हावड़ा जिले के उलुबेरिया में मिड-डे मील में फिर से छिपकली मिलने के गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं इस मिड-डे मील को खाने के बाद अब तक करीब 35 बच्चे बीमार पड़ चुके हैं. उक्त घटना उलुबेरिया प्रखंड संख्या दो के तेहट जूनियर बेसिक स्कूल (स्कूल) में हुई.

दूसरी ओर, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जब छात्र खाना खा रहे थे, तब अचानक एक छिपकली सब्जी में तैरती हुई दिखाई दी, लेकिन तब तक लगभग सभी छात्र उस भोजन को खा चुके थे. इसके कुछ ही देर बाद करीब 30 से 35 छात्रों को बेचैनी होने लगी। यहां किसी को उल्टियां होने लगी तो किसी के पेट में असहनीय दर्द होने लगा। आनन-फानन में बीमार छात्रों को बृंदावनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसे प्राथमिक उपचार मिला।

वहीं स्कूल के छात्रों ने घटना के बारे में बताया, ”दाल, आलू की सब्जी और चावल पके हुए थे. तभी खाना खाते वक्त देखा कि खाने में एक पूरी छिपकली तैर रही है। जिसे देखकर हमने साहब को बताया। साहब ने कहा- फेंक दो और खा लो। इसके बाद जब वे खाना खाकर घर लौटे तो ज्यादातर को उल्टियां होने लगीं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के स्कूलों के मध्याह्न भोजन में मरी हुई छिपकली और यहां तक ​​कि सांप मिलने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. उसके बाद केंद्रीय टीम ने भी स्कूलों का दौरा किया और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की. हालांकि इतना सब होने के बाद भी इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

मिड डे मील में फिर छिपकली

उधर, घटना को लेकर स्थानीय अभिभावकों ने शिकायत की है कि इस स्कूल का रसोइया न ठीक से सुनता है और न ही देखता है. आरोप यह भी है कि रसोइया को लेकर कई बार प्रधानाध्यापक से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *