Breaking News

Aligarh Show: अमर उजाला अपराजिता कैंप, दरबार हॉल में सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र

अलीगढ़ की नुमाइश में 2 फरवरी को कृष्णांजलि दरबार हॉल में अमर उजाला अपराजिता कैंप का पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ मंडल शलभ माथुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहां एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां नुमाइश में आने-जाने वाले यादगार पिक खींच रहे हैं।

 

 

दरबार हॉल में अमर उजाला अपराजिता कैंप पर आईजी शलभ माथुर ने कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र ही नहीं मित्र भी है। अमर उजाला विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करता है। शिक्षा, करियर संबंधी खबरें प्रकाशित कर युवाओं को जागरूक करता है। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि अमर उजाला का अपराजिता अभियान बेटी और महिलाओं के लिए सराहनीय प्रयास है। इसके तहत पूरे साल जनपद में जगह-जगह कार्यक्रम होते हैं। नुमाइश में भी अपराजिता के कैंप में कार्यक्रम आयोजित होंगे, तो जनता को मनोरंजन के साथ ही आधी आबादी के महत्व के बारे में पता चलेगा।

यह होंगे कार्यक्रम 

 

नुमाइश में अपराजिता के बैनर तले कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  जिसमें विद्या संवाद, सेल्फ डिफेंस, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।

अमर उजाला अखबार दिखाएं, सेल्फी छपवाएं 

 

अमर उजाला ने नुमाइश में आने वाले पाठक व दर्शकों की सेल्फी फोटो प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। इसमें अमर उजाला कैंप पर लगे सेल्फी प्वाइंट पर अखबार लेकर आने और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचकर उसे अमर उजाला के मोबाइल नंबर 7617566167 पर वाट्सएप के जरिए अथवा ई-मेल ali-cityreporter@ali.amarujala.com पर भेज सकते हैं। अगले दिन के अंक में सेल्फी फोटो को अमर उजाला में प्रकाशित किया जाएगा।

Check Also

लखनऊ में RBI को 24 नकली नोट मिले: 50, 100 और 2000 के नोट बरामद, मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई।

लखनऊ में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *