Breaking News

Aligarh समाचार: 29 अप्रैल से हनुमान जन्मोत्सव: ये कार्यक्रम होंगे

 

श्रीराम सेवा मंडल के तत्वावधान में चतुर्थ हनुमान जी जन्मोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन 29 अप्रैल को प्रभात फेरी एवं शोभायात्रा के साथ होगा। प्रभात फेरी श्रीदाऊजी महाराज मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मंदिर पर आकर सम्पन्न होगी।

 

30 अप्रैल रामलीला मैदान पर मुख्य आयोजन होगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि फूलबंगला, छप्पनभोग, संत सम्मान समारोह, भजन संध्या, महाआरती के बाद प्रसादी दी जाएगी। रात्रि में आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

कार्यक्रम में बल्लभाचार्य, आचार्य बिहारीलाल वशिष्ठ, आचार्य बद्रीश, स्वामी अनिरुद्धाचार्य, हरिदास पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव, महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती समेत अन्य साधुओं का आगमन होगा। इस अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता, विशाल आनंद, रवि कुमार, कमल किशोर, विमल किशोर, उत्कर्ष वार्ष्णेय आदि का सहयोग रहेगा।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *